मैं भी किसान पुत्र हुं और किसानों की समस्याओं को समाधान ही मेरी प्राथमिकता रहेगी-सुरेन्द्र सिंह ठाकुर




संजय त्यागी।
सीहोर।  रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर, दोराहा, झरखेड़ा सहित समीपस्त ग्रामीण अंचलों में कांगे्रस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मतदाताओं से सघन एवं प्रभावी जनसंपर्क किया। इस दौरान जहां महिलाओं ने तिलक कर आरती की वहीं ग्रामीणों  ने पुष्पवर्षा की। रविवार को सुबह 11 बजे दोराहा में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की   बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि मैं भी किसान पुत्र हूं और किसान की हर समस्या को हल करने के लिये संकल्पित हूं। इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता औंकार सिंह, पवन गुर्जर, तीरथ सिंह दांगी, हृदेश दांगी, कुलदीप दांगी, विश्वनाथ सिंह सौलंकी, मगरदी दरबार, के.के. गुप्ता, राजु राजपूत, भगत सिंह तोमर, रघुवीर दांगी, राजेन्द्र मण्डलोई, सुरेन्द्र सिंह, सत्यनारायण भाटी, अर्विन्द्र चौहान, हाजी लतीफ साहब, दाऊद भाई, अयुश पण्डित, खेमलाल पाटिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। इसके पश्चात श्यामपुर में ठाकुर ने ग्राम के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं से आत्मीय माहौल में जनसंपर्क किया। साथ में धनराज, लतीफ भाई, वकील साहब, भंवरलाल पाटिल, सदरु सरपंच, बनेसिंह दांगी, अरविन्द चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours