🖍स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़🖍
      *✍बदनावर✍*
👁👁
*👉दिनभर की खबरें👈*
*@17 सितंबर 2018@*
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬●
↘आजकल लोग सो दो सौ रूपए सडक पर मिलने पर भी नियत खराब कर लेते है। किंतु आज सडक पर लावारिस मिले 50 हजार रूपए लौटाकर पंचायत समन्वयक ने इमानदारी की मिसाल पेश की। यह रूपए किसी युवक के सडक पर गिर गए थे।

*पंचायत अधिकारी अखलाक मंसूरी ने 50 हजार रूपए लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की, सडक पर मिली थी गडिडया*

आज भी इमानदारी जिंदा है। इस बात को पंचायत अधिकारी ने साबित कर दिखाया। मयूर मार्ग (मंडी बायपास रोड) पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के बाहर रोड पर गिरे 50 हजार रूपए पंचायत समन्वयक अधिकारी मोहम्मद अखलाक मंसूरी ने तुरंत उठाकर बैंक मैनेजर के पास जमाकर ईमानदारी की बडी मिसाल पेश की। बाद मे जैसे जैसे लोगो को पता चलता गया। उन्होंने मंसूरी की इस ईमानदारी की खूब दाद दी। मंसूरी ने बताया कि वे आज सुबह 10.30 बजे आफिस जाने के लिए घर से बाहर निकले थे तभी भतीजे अतहर ने बताया कि बडे पापा सामने रोड पर नोट पडे है। जहां यह नोट गिरे थे। उसके सामने ही ग्रामीण बैंक भी स्थित है। दोनो तुरंत रोड पर गए और सौ सौ रूपए के नोटो की पांच गडिडया उठाकर बैंक मैनेजर अखिलेश पुरोहित को सौंपते हुए घटना बताई। उस समय रोड पर सामने से दो अन्य लोग भी यह नोट झपटने के लिए तेजी से पास मे आ रहे थे। किंतु उनके आने से पहले ही मंसूरी ने गडिडया उठा ली थी। मंसूरी समझे कि बैंक से नोट लेकर या जमा कराने के लिए जाते समय किसी व्यक्ति के पास से यह गडिडया गिरी है। कितुं पता करने पर पुरोहित ने बताया कि इस तरह का लेनदेन अभी नही हुआ है तो उन्होंने यह राशि बैंक मे ही मैनेजर को सौंप दी। शाम तक इन रूपयो का कोई दावेदार बैंक मे अथवा थाने पर नही पहुंचा था। आपाधापी के इस दौर मे इतनी बडी राशि को तत्काल उठाकर सौंपने के लिए दिनभर मंसूरी को कई लोगो की सराहना व बधाई मिली। फिलहाल जांच की जा रही है कि यह रुपए किसके गिरे।
↘प्रसिद्व भागवत प्रवक्ता व निर्मोही अखाडे के महंत श्री राधे राधे बाबा की श्रीमद भागवत कथा व रामचरित मानस कथा की तैयारियां जोरो पर चल रही है। कथा पूर्व विधायक व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय प्रेमसिंह दत्तीगांव की स्मृति मे होगी।

*राधे राधे बाबा की भागवत कथा को लेकर कल दत्तीगांव लेंगे बैठक*----

आगामी 23 सितंबर से ग्राम कानवन मे शुरू हो रही प्रसिद्व भागवत प्रवक्ता व निर्मोही अखाडे के महंत श्री राधे राधे बाबा की श्रीमद भागवत कथा व रामचरित मानस कथा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कल दोपहर 3 बजे संतोषी माता धर्मशाला कानवन मे पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के आतिथ्य मे श्रीमद भागवत सत्संग सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता समिति प्रमुख शिवाजी राव सावंत करेगे। 15 दिवसीय यह संगीतमय कथा का 7 अक्टूबर को विश्राम होगा। कानवन क्षेत्र मे पहली बार राधे राधे बाबा के मुखारबिंद से कथा सुनने का श्रद्वालुओे को मौका मिलेगा। बैठक मे सदस्योे को कथा की तैयारियोे को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी जाएगी।
↘गांव खेड़ा में कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण पाटीदार के पिता शंकरलाल पाटीदार उर्फ राजकुमार (80) का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। कल शाम को नागेश्वर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। वे युवा नेता अश्विन व रोहित पाटीदार के दादाजी थे।
↘आज सुभाष मार्ग स्थित चिरायु हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी रोग एवं दंत  रोग परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। शिविर तेजा दशमी के अवसर पर लगाया गया था। शिविर में रतलाम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप दुबे तथा इंदौर की दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिभा मेहता ने सेवाएं दी

*हड्डी रोग के 42 और दंत रोग के 14 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया*

शिविर में निशुल्क परामर्श, एक्स-रे व प्लास्टर लगाए गए तथा 4 गंभीर रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर की शुरुआत भगवान तेजाजी के चित्र पर पूजन के साथ की गई। यह जानकारी शिविर संयोजक मयूरी जाट ने दी।
↘नगर के मुस्लिम मोहल्लो मे इन दिनो मोहर्रम की चहल पहल देखते ही बनती है। रात मे दस बजे तक विभिन्न मोहल्लो मे छबीले लगाकर प्रसादी रूप मे दूध पिलाया जाता है। कई जगह इमाम हुसैन की याद मे लंगर भी चल रहे है। रात मे नाते व मरसे आदि की रिकार्डिग भी बजाई जाती है।

*कल निकलेगा बदनावर मे मेहंदी का जुलूस*----

कल रात मे इमाम हुसैन की मेहंदी का जुलूस हुसैनी अखाडे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। यह गोया मे बडे साहब के यहां से शुरू होगा और किले मे सरकारी ताजिए के पास जाएगा। महिलाएं अपनी मन्नते पूरी होने पर हाथ मे मेहंदी लेकर जुलूस के साथ जाती है। गुरूवार को मोहर्रम की 9 तारीख को नगर मे बने करीब 35 ताजियोे का जुलूस सरकारी ताजिए को सलामी देने के लिए निर्धारित समय पर किला दरवाजा जाएगा। गोया से शुरू होकर यह ताजिए वापस अपने अपने स्थान पर ताजेदारो के यहां रखे जाएगे। 9 तारीख को ही महिलाएं बडे साहब व बुराक व अन्य ताजियो पर लोभान, अगरबत्ती आदि लगाकर जियारत करेंगी। शुक्रवार 10 तारीख को शहादत की रात मे हुसैनी अखाडे के साथ ताजियो का जुलूस नगर मे निकाला जाएगा और देर रात कर्बला पहुंचकर ताजिए ठंडे किए जाएगे।


  *दो हादसों में दो की मौतें*-

आज दो हादसों में दो मौतें हुई। सुबह बखतगढ़ से कुछ दूर बामाखेड़ी रोड़ पर बाइक सवार युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर कानवन पुलिस के एसआई सुरेंद्र वास्कले मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसकी शिनाख्त सुरेश पिता प्रभु देवदा (21) नि. ग्राम लालपुरा, पुलिस चौकी सारंगी के रूप में हुई। वह रात में अपनी बाइक नं. एमपी 11 एमएफ 0487 से कोद की ओर जा रहा था। आशंका है कि तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। वह अपनी मां के साथ मजदूरी करने आया था और रिश्तेदार के यहां रह रहा था। सिर में चोंट आने से उसकी मौत होने की संभावना बताई गई है। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कानवन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत हनुमंत्या के मजरे बावड़िया में सोमवार सुबह गांव से कुछ दूर बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से 40 साल की विवाहित गुड्डीबाई पति राजाराम की अकाल मौत हो गई। वह कुएं पर कपड़े धोने गई थी, आशंका है कि तभी पैर फिसलने से पानी भरे कुएं में गिर गई। कुएं के पास ही कपड़े पड़े होने से कुछ देर बाद परिजनों ने तलाश की, तो महिला का पता चला। बाद में पुलिस को सूचना देकर शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बदनावर अस्पताल लाया गया। दोपहर बाद पीएम कर घर ले जाया गया
↘आज न्यायालय प्रांगण में बदनावर ब्लाॅक के शाला त्यागी किशोरी व बालिकाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान, जज निर्मल मंडोरिया व सचिन जाधव, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजनसिंह देवड़ा, मानवाधिकार कार्यकर्ता जयेश राजपुरोहित, ब्लाॅक महिला सशक्तिकरण अधिकारी ममता चौधरी मंचासीन थे।

*शाला त्यागी किशोरी व बालिकाओं के लिए शिविर लगाया*----

इस अवसर पर एडीजे खान ने बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से पालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 (पाक्सो) के बारे में बताते हुए उनके साथ होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से बोलचाल की भाषा में अवगत कराया। आपने बालिकाओं का न्यायालय प्रांगण में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी यहां आए, यह हमारा सौभाग्य है। सामान्यतः न्यायालय में अपराधी व पीड़ित ही आते हैं। इस हेतु विभाग व स्टाॅफ की सराहना कर यह भी कहा कि सभी वेतन के लिए नौकरी तो करते ही हैं पर समाजसेवा करके कुछ सामाजिक दायित्व भी निभाना चाहिए।  चौधरी ने बताया कि शाला त्यागी बच्चों को लोक सेवा केंद्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है। ताकि उन्हें भविष्य में किसी कार्य के लिए आना पड़े तो आत्मविश्वास की कमी नहीं रहे। बार अध्यक्ष देवड़ा ने कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई क्यों छूटी, इस बारे में पता कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। शिविर के बाद बालिकाओं को न्यायालय प्रांगण बताते हुए अदालत, वीडियो कांफ्रेंसिंग, कारागृह आदि दिखाते हुए न्यायालय प्रक्रियाओं के बारे में अवगत कराया। समापन पर टाॅफी दी गई। शिविर में नायब नाजिर अजीत चौहान, न्यायालयीन स्टाॅफ, वकील, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, पक्षकार मौजूद थे। संचालन जयेश राजपुरोहित ने किया। ममता चैधरी ने आभार माना।
↘तेजा दशमी के अवसर पर बखतगढ़ में स्वर्गीय गोपाल पटेल की स्मृति में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। राजस्थान के कलाकारों द्वारा तेजाजी के भजन पर नृत्य किया जाएगा व् भजन गाए जाएंगे। कार्यक्रम कल शाम 7 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम आयोजक जाट समाज बखतगढ़ है।
=============================
         *🇮🇪रिपोर्टर🇮🇪*
   🙏मनोज सोलंकी कवि🙏
               बदनावर
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours