सिहोर। पंचायत सचिवों ने काले कारनामे छुपाने के लिए दिया था पत्रकार के खिलाफ ज्ञापन।



संजय त्यागी।

सीहोर। इच्छावर के पत्रकार संतोष बामनिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले पंचायत सचिव वह रोजगार सहायक अपने काले कारनामे उजागर ना हो इसलिए पत्रकार पर आरोप लगाते हुए सोमवार को इच्छावर ब्लॉक के पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों ने पत्रकार के खिलाफ शिकायत की थी।

आज मंगलवार को इच्छावर तहसील के सभी पत्रकारों ने मिलकर एसडीएम प्रगति वर्मा को आवेदन देते हुए बताया कि पिछले दिनों हमारे साथी पत्रकार संतोष बामणिया द्वारा पंचायतों में हो रही अनियमितताओं को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसकी बौखलाहट के चलते जनपद पंचायत इछावर के सचिव व रोजगार सहायको द्वारा पत्रकार संतोष बामणिया पर झूठा आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर थाना प्रभारी व एसडीएम ज्ञापन सौंपा था जिसके चलते पत्रकार पर दबाव बनाना वह मानसिक रूप से प्रताड़ित आज आ रहा था किसी के विरोध में इच्छावर ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने इन पंचायत सचिवों को रोजगार सहायकों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours