संजय त्यागी
सीहोर ।भोपाल देवास राष्ट्रीय राज्यमार्ग के प्रबंधक शायर फिरोज फतेहपुरी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाजा गया है।यह अवॉर्ड उन्हें भोपाल स्थित स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। नेशनल एन्टी हैरेसमेंट फाउंडेशन एवं एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से देश के अनेक राज्यों की प्रमुख हस्तियों को उनके सामाजिक दायित्व एवं कार्य निर्वहन के लिए दिया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिभा वॉएकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शुभम चौरसिया एवं जुरी कमेटी ने शायर फिरोज फतेहपुरी को सामाजिक दायित्व,आर्थिक निर्वहन,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं तत्काल रूप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं ग्लोबल वार्मिग के अंतर्गत हाइवे किनारे काफी संख्या में पौधरोपण,
सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान (नेशनल प्राइड एवार्ड)से सम्मानित किया गया।उन्हें ट्राफी,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।वे भोपाल-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग में वरिष्ठ प्रबन्धक हैं।व उन्हे उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत नेपाल मैत्री एवार्ड,कविता-शाइरी के माध्यम से गंगा-जमुनी तहजीब के लिए डायमंड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।आपने नेपाल में आयोजित साहित्यिक आयोजन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। इस मौके पर,मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पवन जैन,वालीवुड के सिलिब्रेटी अरुण वर्मा मिस मल्टीनेशनल ऑफ़ इंडिया शेफाली शर्मा,कतर देश के ऑयल कारपोरेशन के हेड एस एम बुखारी,किशोर कुमार श्रीवास्तव जैसी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
0 comments so far,add yours