संजय त्यागी।
सीहोर। मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आपकी उपस्थिति व आपके उत्साह व तालियों से लगता जी अरुण यादव जितने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने जो वादे किए उनमें से एक भी वादा पूरा नही किया।
आगे कहा जी मोदी जी देश के 15,20 लोगों का अरबो रुपये का कर्जा माफ कर दिया तब में उनके पास गया मेने कहा मोदी जी किसानों का भी कर्जा माफ कर दीजिए लेकिन उन्होंने नही किया ।
आप कांग्रेस की सरकार बनाइये हम 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे ।
आगे राहुल गांधी ने कहा मोदी जी बैंक का पूरा पैसा नीरव मोदी,माल्या जैसे लोगों के हवाले कर दिया।
मोदी जी ने देश के सभी चौकीदारों को बदनाम कर दिया है। मोदी की चौकीदारी उनकी सहमति से चोरियां हुई है।
राफेल डील में चोरी हुई ये राहुल गांघी नही कह रहा फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा।
राहुल गांधी ने कहा कि मैने एक बार गलती से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे की जगह एम पी के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम बोल दिया था तो उन्होंने तुरंत ही मानहानी के मुकदमे की बात कही पर जब में व्यापम सहित अन्य बात करता हूं तब शिवराज जी मानहानी की बात नहीं करते मतलब इनमे सच्चाई है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ प्रदेसप्रभारी दीपक बाबरिया, अरुण यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर,इछावर विधायक शेलेन्द्र पटेल,के के मिश्रा, राजकुमार पटेल,पूर्व विधायक देव कुमार पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 comments so far,add yours