संजय त्यागी।

सीहोर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर  तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर 28 नवंबर 2018 को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान को प्रोत्साहित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए, मतदाता जागरूकता अभियान अंतगर्त रविवार को चर्च ग्राडण्ड पर सीहोर टेलेंट कार्यक्रम एवं मानव रहित ड्रोन विमानों के प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही ड्रोन विमान एवं मानव रहित हैलीकाप्टर ने उड़ान भरी उपस्थित श्रोताओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ आसमान गुंजा दिया। इसी दौरान ड्रोन विमानो  से एकत्रित जनसमुदाय पर  मतदाता जागरूकता कार्ड की वर्षा की गयी।

इसके पूर्व दोपहर में आष्टा में कन्नोद रोड एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र में भी मानव रहित विमान से स्थानीय नागरिकों पर मतदाता जागरूकता कार्ड की वर्षा कर उनसे 28 नवंबर को अपना मतदान करने की अपील की गयी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours