चाक-चौबंद व्‍यवस्‍थाओं के बीच एक दो मामूली घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हुआ मतदान




संजय त्यागी।

सीहोर। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये जिले की चारों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्‍न हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्‍द्रों पर मतदान करने के लिये लोग जमा होना शुरु हो गए थे।
 सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही किंतु दोपहर से शाम तक काफी तेजी से मतदान हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के ग्राम जैत में गांव के देवी देवताओं की पूजन के पश्चात सुबह 8:30 बजे पत्नी साधना सिंह के साथ अपना वोट डाला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने टैगोर स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला।




 सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75.90, इछावर में लगभग 91, आष्‍टा में लगभग 82.10 एवं बुधनी में लगभग 82.94 प्रतिशत एवं संपूर्ण जिले में लगभग 82.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिले में सामान्यता  शांतिपूर्ण रहा किंतु बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज ब्लॉक के ग्राम बाला में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 5 लोग घायल हो हो गए।

जिले में एक गांव के लोगों ने नहीं किया मतदान।
सीहोर जिले के इछावर विधानसभा के ग्राम गऊ खेड़ी के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। दोपहर तक एक भी मतदाता नहीं वोट नहीं डाला अधिकारियों की समझाए के बाद लगभग आधा दर्जन मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours