संजय त्यागी।
सीहोर। सीहोर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने शहरी क्षेत्र में  जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरूआत शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा मैदान से की और देर रात्रि तक शहर के कस्बा सहित अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान क्षेत्र में विकास को तरस रही क्षेत्र की जनता की आशा और विश्वास बने सन्नी महाजन का जोरदार स्वागत हुआ। इसके अलावा महाजन के समर्थन में श्रीमती सोभना सन्नी महाजन ने ग्राम आवंतीपुरा, छापरी कला और बिजौरा सहित अन्य स्थानों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।
 मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी गौरव महाजन ने बुधवार को शहर के इंदौर नाका स्थित दशहरा बाग, भगवती कालोनी, इंदौर नाका क्षेत्र, पारस विहार, गुलाब विहार, दांगी स्टेट, इंदिरा नगर, ब्रह्मपुरी और कस्बा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इधर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों में  महाजन के चुनाव चिंह चाबी के बैनर पोस्टर लेकर शहर के हाउसिंह बोर्ड, अवधपुरी, शीतल विहार कालोनी, ड्रीम सिटी और बाला जी पुरम आदि क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया।
कन्याओं ने दिया आशीर्वाद
बुधवार को आयोजित अपने जनसंपर्क के दौरान जब निर्दलीय प्रत्याशी श्री महाजन क्षेत्र के इंदौर नाका आदि में पहुंचे तो छोटी-छोटी कन्याओं ने श्री महाजन को विजय श्री का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी शामिल थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours