बलीपुरधाम के सिद्ध संत श्री श्री 1008 श्री गजानंद जी महाराज का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। 

मनावर। मनावर तहसील के लिये बड़े ही हर्ष का अवसर आया है की बलीपुर धाम के सिद्ध संत श्री श्री 1008 श्री गजानंद जी महाराज जी का जन्म शताब्दी समारोह वर्ष आयोजित किया जाना है जो कि बालीपुर धाम दिनांक 13 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित किया जाना है।जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ का जमावडा एकत्रित हो के यह जन्म शताब्दी वर्ष बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनायेगे।बालीपुर धाम में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में जहां गायत्री पुरश्चरण का आयोजन किया जाएगा वही विभिन्न आयोजन भी होंगे जिसमें देश के कोने कोने से बहुतायत संख्या में भक्त जन अपनी उपस्थती दर्ज करवाएंगे।


जिसकी सारी तैयारियों में भक्त समिति तैयारियों में जुटी है।वही अव्यवस्थाओं को जन्म देने के लिये बालीपुर आश्रम के सामने ही मनावर डेहरी सड़क निर्माण कंपनीअव्यवस्थाओं का माहौल बनाने के लिये आमादा है। जो न रोड का कार्य निमितत्ता से कर रही है न गुणवत्ता का तो आश्रम परागण के सामने ही गड्डा नुमा कार्य अधूरा छोड़ के कुम्भकर्णी निंद सो रही है।जिसमें गायत्री पुरुष वर्ग का आयोजन किया जाएगा सड़क निर्माण कंपनी को बार-बार स्मरण कराने के पश्चात भी जिम्मेदार अधिकारी एवं उनके प्रोजेक्ट के कुछ विशेष अधिकारियों से बात करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकी आदा अधूरा कार्य मनावर से डेहरी के बीच  हर जगह पड़ा है जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।बालीपुर धाम के सामने अपूर्ण कार्य पड़ा है जहाँ हजारो भक्तो की आवा जाही चालू हो गई है ठेकेदार श्री मालवी जी से आश्रम के सामने पड़े आदे अधूरे कार्य को पूर्ण करने में असमर्थ है।


कुछ मिट्टी डालकर वेवस्थित करने का मालवी को बोला गया उनका जबाब में एट्रा पेसो के कार्य नही कर सकता पास ही कम्पनी का प्लांट है प्लांट मैनेजर को बार बार फोन करने पर भी अवेवस्थि कार्य पूर्ण नही किया गया आश्रम के सामने कच्ची मिट्टी डली होंगे कि वजह से दिन भर डुल उड़ती रहती है प्लाट के मैनेजर भार्गव ने स्पस्ट मना कर दिया कि में आश्रम के सामने पानी का छिड़काव नही करवा सकता सारे अधिकारी अपने अधिकार का भरपूर मजा मार रहे है मनावर डेहरी मार्ग में गुणवत्ता हीन कार्य कर अपनी कमाई को शिखर पर ले जारहे हैपी डब्ल्यू डी अभिकारियो की मिली भगत से सरकार को करोड़ो का चूना लगाने अपनी भूमिका अदा कर रहे है पी डब्ल्यू डी विभाग उच्च अधिकारियों से जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करावे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours