भव्य कलश यात्रा के साथ जन्म शताब्दी समारोह हुआ शुरू।
रिपोर्टर-पन्नालाल गेहलोत 9479744000
मनावर। परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री गजानंद जी महाराज बालपुर धाम के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ स्थानीय खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन एवं आरती के साथ भव्य एम विशाल तम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम संत श्री योगेश जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज ने स्थानीय खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान रुद्रावतार का षोडशोपचार पूजन कर बैंड बाजे नगाड़े ढोल आदि के साथ आरती स्तवन आदि करके कलश यात्रा को प्रारंभ किया और हजारों की संख्या में माताएं बहने अपने शीश पर कलश धारण किए।
मंदिर से संत श्री के आश्रम मां अंबिका आश्रम बालीपुर धाम पधारे इसी के साथ सदगुरुदेव के जन्म शताब्दी समारोह का विधिवत एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हो गया बैंड बाजे नगाड़े ढोल आदि के साथ आरती शादी करके कल साथ आओ प्रारंभ किया और हजारों की संख्या में माताएं बहनें अपने शीश पर कल सहारन किए हुए मंदिर से संत श्री के आश्रम मां विकास मालीपुर धाम पधारे इसी के साथ सदगुरुदेव के जन्म शताब्दी समारोह का विधिवत एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुभ आरंभ हो गया कलश यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए एवं मंगल गान करते हुए ढोल नगाड़े बाजी आदि के साथ आश्रम पहुंचे।
0 comments so far,add yours