संजय त्यागी।
सीहोर।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि
एक भैय्या क्षेत्र में घूम घूम कर कह रहे हैं मुझे वोट मत दो पर सुदेश राय को भी वोट मत देना ।
उन्होंने आगे कहा कि वह मुझे वोट देने का इसलिए मना कर रहे , क्योंकि मेने विधानसभा क्षेत्र में इन 5 सालों में लड़ाई झगड़े नहीं होने दिये, झूठी एफ आई आर नहीं होने दी, कोई मर्डर नहीं होने दिया, कोर्ट कचहरी में परेशान नहीं होने दिया यह सब उन भैया को रास नहीं आ रहा है इसलिए वो भैया क्षेत्र में घूम घूम कर कह रहे हैं सुदेश राय को वोट मत देना।
यह बात विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अहमदपुर में आयोजित चुनावी सभा में स्वागत भाषण करते हुए कही।
भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के इस बयान के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने हिसाब से मायने निकाल रहे है हालांकि विधायक सुदेश राय ने किसी नेता का नाम नहीं लिया । किन के बारे में बोल रहे थे यह लोग नहीं समझ पाए।
0 comments so far,add yours