रिपोर्टर- नारायण मकवाना
बिडवाल। कांग्रेस मंडल बिडवाल की बैठक रखी गई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर व बूथ प्रभारी अपने अपने काम पर लग जाए और सदस्य प्रत्येक घर जाकर कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र को आम जनता के बीच बताया जाए और किसान बेरोजगार आदि के फार्म भरवाए जाए। महिला सशक्तिकरण को भी साथ लेकर चले। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजयसिंह पवार, दिलीप पाटीदार कोद, भेरुलाल चावड़ा, मनीष पाटीदार रानीपुरा, आत्माराम जाट , दिनेश गिरवाल, विक्रम पटेल , साजिद खान के साथ ही मंडलम अध्यक्ष विष्णु मरगला, सेक्टर प्रभारी सदाशिव बोरिया, संजू बना, दशरथ छपरा वाला, उमाशंकर बोरिया, उमेश पँवार उपसरपंच, रणछोड़ मरगला, बाबूलाल निगम , महेश सिसोदिया, रामेश्वर पटेल जालमपुरा , गोपाल पाटीदार शेरगढ़, चुन्नीलाल सिर्वी बिडवाल, रूपसिंह सिसोदिया, राहुल बना चिराखान, सत्यनारायण धाकड़ , मांगीलाल किशनपुरा, गणपत कटारा भावलापड़ा, प्रहलाद लक्कड़ आदि उपस्थित थे।
0 comments so far,add yours