मैंने विधानसभा में 100% उपस्थिति दी है एक भी पढ़त नहीं की:- -शेलेन्द्र पटेल

संजय त्यागी।

सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र पटेल ने जनसंपर्क के दौरान ग्राम सेवनिया में एक नुक्कड़ सभा में कहा की 5 साल पहले आपने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा था। मैंने वह काम बखूबी निभाया।

इन 5 सालों में मैंने विधानसभा में एक भी पढ़त नहीं की 100% उपस्थिति दी है। मैंने सदन में क्षेत्र की समस्याओं, किसानों की समस्या जिम्मेदारी से उठाई।

सड़क से लेकर सदन तक किसानों के लिए क्षेत्र के लोगों के लिए मैंने संघर्ष किया है।

पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वचन पत्र में मेरे द्वारा दिए गए कुल 50 सुझावों में से 40 सुझावों को मध्य प्रदेश कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं की मेरे इतने सारे सुझावों को कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है।


पूर्व मंत्री वर्मा पर किया कटाक्ष।

कमलनाथ बूढ़ा बैल है तो आप क्या हो:-पटेल

कहते हैं चुनावों में पुरानी बातें अक्सर सामने आती है। पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा कमलनाथ पर दिए गए बयान को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।  

विधायक शैलेंद्र पटेल मतदाताओं से कहा की कमलनाथ जी के अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा था की कमलनाथ बूढ़ा बैल है क्या करेगा, पटेल ने कहा कि मैं पूछता हूं कमलनाथ बूढ़ा बैल है तो आप क्या हो पूर्व मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा आप भी क्या करोगे।

आपको बता दें कि कमल नाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने उनको बूढ़ा बैल कहा था और कहा था कि वह क्या करेंगे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours