बदनावर जवाहर मार्ग में स्थित दुकान में लगी भीषण आग,
15 लाख से अधिक का हुआ नुकसान
रिपोर्टर - मनोज कवि
बदनावर। नगर के जवाहर मार्ग में स्थित यादव हार्ड वेयर दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान श्याम यादव की हे। दुकान में रात में धीरे धीरे धुँआ निकल रहा था। किंतु करीब 5 बजे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक श्याम (काका) यादव व् नगर पंचायत अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी को दी। तत्काल मोदी ने मौके पर पहुंचकर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को सुचना देकर बुलाया तथा आग बड़ी होने के कारण बाद में बड़नगर से भी फायर ब्रिगेड बुलाया गया। दोनों दमकलों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
दुकान में रखा सारा सामान जला, दुकान मालिक गए बदनावरबाहर
दुकान में रखा पेंट, लकड़ी, रस्से सहित तारपीन का तेल, फर्नीचर आदि सब जल गया, जबकि कई सामान आग बुझाते वक्त पानी से खराब हो गया। उधर दुकान मालिक श्याम यादव यहाँ नही है। वे बाहर गए हुए है। उनके आने के बाद ही नुकसानी का आकलन हो पाएगा। मौके पर मौजूद लोगो द्वारा करीब 15 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है। किंतु शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
0 comments so far,add yours