पिछला चुनाव मेरी ही गलती से हारा था बीमार होने के कारण 50 गांवों का दौरा भी नहीं कर पाया था::-- पूर्व मंत्री वर्मा

संजय त्यागी।

सीहोर। इच्छावर से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने नियमित प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान ग्राम बिलकिसगंज पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की पिछला चुनाव तो मैं मेरी गलती से ही हार गया था मैं बीमार था कई गांवों का लगभग 50 गांवों का दौरा भी नहीं कर पाया था लोगों को मतदान का निमंत्रण नहीं दे पाया था। लेकिन अब मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं सबसे मिल रहा हूं ।और सबसे बड़ी बात पिछले 5 साल में जनता ने देख लिया एक रुपए का भी काम नहीं हुआ।


प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के लिए छात्रों के लिए किसानों के लिए बहुत काम किया है।

और अब जनता समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जिताएगी।


इससे पहले बिलकिसगंज पहुंचने पर पूर्व मंत्री वर्मा का समर्थकों वह कार्यकर्ताओं में स्वागत किया एवं बिलकिसगंज में रैली निकाली। 

पूर्व मंत्री वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आपको बता दें कि करण सिंह वर्मा लगातार 28 साल विधायक रहे किंतु पिछले चुनाव में मामूली अंतर से हार गए थे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours