सरदारपुर। अागामी 30 अक्टूबर ( मंगलवार) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी कॉलेज ग्राउंड धार पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे |उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के सरदारपुर विधानसभा प्रवक्ता मुकेश पाटीदार ( एडवोकेट) ने बताया कि श्री राहुल गांधी के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी चुनाव समिति के अध्यक्ष( पार्टी के स्टार प्रचारक ) श्री ज्योतिरादित्यजी सिंधिया सहित कई नेतागण शामिल होंगे , उक्त आमसभा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्तागण में उत्साह का वातावरण बना हुआ है 
         सरदारपुर विधानसभा के ब्लॉक सरदारपुर , ब्लॉक दसाई  , ब्लॉक राजोद ,ब्लॉक अमझेरा  में कार्यक्रम को लेकर बैठक का दौरा चल रहा है विधानसभा के चारों ब्लाको से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धार  की सभा में शामिल होने की संभावना है |
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours