संजय त्यागी
सीहोर
सीहोर में आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन फॉर्म । नामांकन फॉर्म जमा करने  के साथ ही प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन।
सीहोर विधानसभा क्षेत्र  से भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने अपने भारी समर्थकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर अपना नामांकन फॉर्म जमा किया भाजपा प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन एवं भाजपा प्रदेश सचिव रघुनाथ भाटी भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित भारी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र से आज अंतिम दिन अपना नामांकन फॉर्म समर्थकों की मौजूदगी में जमा किया।
कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गो से रेली निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।


सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। महाजन का जुलूस सुभाष स्कूल मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा।


आज सीहोर शहर में कांग्रेश भाजपा और निर्दलीय तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा करने के बहाने अपना एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें हजारों की संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours