संजय त्यागी।
सीहोर। गोटेगांव एसडीएम आरके वंशकार के सीहोर स्थित आवास पर भी लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही की । गोटेगांव में भी लोकायुक्त ने एस डी एम के यहां छापामार कार्यवाही की है।दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाए थे एसडीएम,
सीहोर के चाणक्य पूरी कालोनी में आज लोकायुक्त ने छापामार कार्यवाही की, बताते है की नरसिंहपुर जिला की गोटेगांव तहसील में पदस्थ एसडीएम रमेश बंशकार का आवास है। सीहोर आवास पर उनके पुत्र प्रफुल्ल बंशकार रहते हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लोकायुक्त ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में परमहंसी रेस्ट हाउस में रंगे हाथ पकड़ा है। जहा बंशकार एक ठेकेदार से दो लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार सुरेन्द्र राय से एसडीएम रमेश बंशकार ने मिट्टी की खदान
की अनुमति देने के एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जिसे पहले तो मना कर दिया गया, किंतु अनुमति न मिलने पर ठेकेदार सुरेन्द्र राय ने पैसे देना कुबुल किया। लेकिन इसके पहले सुरेन्द्र राय ने लोकायुक्त को इसकी शिकायत कर दी। सुरेन्द्र राय ने कलेक्टर के यहां आवेदन देकर मिट्टी की खदान की परमिशन मांगी थी। जिसके संबंध में एसडीएम के पास कागज आए थे। जांच के बाद कागज पहुंचाने में एसडीएम रमेश द्वारा आनाकानी की जाती रही। जब बात की गई तो उन्होंने दो लाख रुपए की मांग रख दी।
रिश्वत की बात को लेकर सुरेन्द्र राय ने लोकायुक्त से एसडीएम की शिकायत कर दी। जिसके बाद प्लान किया गया। प्लान के अनुसार बुधवार सुबह 10:30 बजे सुरेन्द्र राय एसडीएम के बताए स्थान परमहंसी रेस्ट हाउस पैसा देने पहुंचा। जैसे एसडीएम ने पैसे लिए तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और उन्हें रंगेहाथ धर दबोचा। गोटेगांव में चल रही कार्यवाही के दौरान उन्हें पता चला कि सीहोर में भी एसडीएम का मकान है और यहाँ उनका पुत्र प्रफुल्ल रहता है जो भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता है।
0 comments so far,add yours