उज्जैन में बोले राहुल, भाजपा का धर्म है भ्रष्टाचार, व्यापम में मप्र में 50 हत्याएं हो चुकी
उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राहुल गांधी ने एक कहा कि बीजेपी धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके राज में व्यापमं घोटाला हुआ, 50 लोगों की हत्या कर दी गई।
महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ”मुझे बताया गया कि यहां के कुंभ मेले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया. सीबीआई जांच की जरूरत है. सीबीआई जांच कैसे की जाएगी जब सीबीआई डायरेक्टर को दो बजे रात को हटा दिया गया?” उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी को साफ करने में 400 करोड़ रुपये लगा दिये, नदी साफ हो गयी? गांधी ने राफेल डील में घोटाले की बात दोहराते हुए कहा, ”सीबीआई डायरेक्टर राफेल डील की जांच करने वाले थे. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता.
डर की वजह से चौकीदार ने रात के दो बजे सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया. देश जान गया है कि चौकीदार चोर है.”
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा. नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोज़गार छीना.
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने हमें बताया कि मोदी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया; जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं.
उन्होंने पूछा, ”आपने आर्म्ड फोर्स के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया. जम्मू-कश्मीर को जला दिया. आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया.”
राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफी किया जाएगा. अगर मुख्यमंत्री ने कोई बहाना किया तो कोई दूसरा कांग्रेस का मुख्यमंत्री कर्ज माफ करेगा।
0 comments so far,add yours