फोरलेन पर पैदल जा रहे युवक को अंगूर से भरी तूफान टक्कर मारने के बाद रोड किनारे खाई में कूदी।

दो मरे, एक घायल, 

मृतक को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा......


मनोज कवि। 

बदनावर। कानवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि में 12:00 बजे के लगभग महू नीमच मार्ग कानवन व नागदा के बीच एक तूफान के चालक ने तेज व लापरवाही चला कर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। घटना में पैदल जा रहे युवक की  मृत्यु हो गई और तूफान के चालक व एक अन्य वाहन मेंं ही  फंस गए। घटना में पैदल जा रहे है युवक व तूफान चालक की मृत्यु हुई है। तूफान में फंसे हुए युवक को निकालकर धार के भोज चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । दोनों मृतकों को पीएम के लिए बदनावर भेजा गया है।  पुलिस को सूचना मिलने पर कानवन थाना के एएसआई जाट , प्रधान आरक्षक मनीष, डायल हंड्रेड के दिनेश सोलंकी, और पायलट राधेश्याम तुरंत मौके पर पहुंचे। तूफान अंगूर भर कर महाराष्ट्र से नीमच जा रही थी। खबर लिखे जाने तक मृतकों व घायल के नाम पता नहीं चले हैं। इस दौरान इंदौर से बदनावर लौट रहे युवा कुलदीप जाट रिटोड़ा, सुमित पंवार, देव आशीष वर्मा आदि ने भी घायलों को वाहन से निकालने में काफी मदद की व अस्पताल भेजा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours