संजय त्यागी

सीहोर। आज शनिवार सुबह कस्बा स्थित कब्रिस्तान के पास से एक अधजली लाश मिली है। जिसके चलते क्षेत्र के लोग भय में हैं। वहीं लाश के पास ही एक बाइक भी खड़ी हुई थी। लाश के मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है, मामले में पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बा क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास एक 30 से 40 वर्षीय युवक की अध जाली लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी।

युवक की इस तरह अजली लाश पर होने से आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों में सनसनी फैल गई,लाश के पास ही एक बाइक खड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त इल्ली अंसारी के रूप में हुई है। वह इस अवस्था में कैसे पहुंचा इसके संबंध में अभी पता नहीं चल सका है ।पुलिस जाँच कर रही हैं।पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours