इछावर में पानी के अंदर तैरती हुई मिली लाश,


संजय त्यागी। 

सीहोर। सीहोर जिले के इछावर में 50 वर्षीय व्यक्ति कि लाश पानी मे तैरती हुईं मिली। जिससे क्षेत्र  में भय का माहौल बन गया । शव की पहचान इछावर के समीप ही  स्थित ग्राम सेवनिया निवासी देवीसिंह के रूप में हुई।।


देवीसिंह चार दिन पहले अमावस्या को स्नान करने घर से निकला था। जिसकी लाश इछावर के अलीपुर में  पानी में तैरती हुई मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने लाश को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए इछावर सामुदायिक केंद्र भेज दिया । पुलिस ने बताया मामला

संदिग्ध है। हत्या की आशंका है है,पुलिस जांच में जुटी।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours