नारायण  मकवाना।
बिडवाल- राजवाडा चौक अंबिका माता मंदिर दुर्गा चौक कालिका माता परिसर पर माता रानी की स्थापना की गई पंडाल सजा गए शाम होते ही दर्शन दर्शनार्थियों की भीड़ गरबा देखने के लिए लग जाती हैं स्कूल के बालक बालिका द्वारा गरबा डांडिया की खनक शाम होते चालू हो जाती है बालक बालिका राजस्थानी गुजराती वेशभूषा में सज धज कर माता रानी के दरबार में गरबा खेलने आ जाते हैं राजवाडा चौक पर   वैष्णो विद्या विहार ट्राई एजुकेशन स्कूल केमलीया इंटरनेशनल स्कूल शेरगढ़ सरदार पटेल स्कूल आदि अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया कल राजवाड़ा चौक बुग्गी डांस कंपटीशन आयोजन होने वाला है जिससे बच्चों द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही हैं उधर कालिका माता मंदिर परिसर दुर्गा चौक पर भंडारे का आयोजन किया गया वह रास गरबा का प्रतिदिन आयोजन कर समिति द्वारा पुरुस्कार दिया जा रहा है मुख्य अतिथि हेमेंद्र सिंह पवार पंडित छोटू शास्त्री भाजपा युवा नेता अशोक पटेल उपस्थित थे व अंबिका माता मंदिर पर सरदार पटेल स्कूल के बच्चों द्वारा गुजराती गरबो की शानदार प्रस्तुति  दी जा रही है जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है सोमवार को कन्या भोज का आयोजन कर रात्रि को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जा रहा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours