बांद्राभान आश्रम डकैती के आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार।
संजय त्यागी।
सीहोर/शाहगंज। बान्द्राभान के सुविख्यात बाईराम आश्रम के पास पतई वाले स्वामी स्वरूपानंद आश्रम में हथियारबंद दर्जनभर डकैतों द्वारा डाली गई डकैती के आरोपियों को पुलिस ने चन्द धंटो के अंदर ही घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। दो आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अन्य आरोपियों की भी जानकारी लग चुकी है । डकैती के आरोपियों से 48 हजार रूपये नगद ,स्वीफ्ट कार , मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है ।
आरोपियों की पहचान अमीन खा पिता मोहम्मद रईस 30 वर्ष निवासी निशातपुरा भोपाल एवं तुकाराम पिता भीमराव 48 वर्ष अहमदनगर महाराष्ट्र के रूप में हुई है।आरोपीयों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य आरोपियों की जानकारी भी पुलिस को मिली है । आरोपियों से पूछताछ जारी है।
शनीवार प्रातः करीब 3 बजे जिले के शाँहगंज थाना क्षेत्र में स्थित सुविख्यात आश्रम में डकैती के समय स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज एवं साध्वी प्रज्ञा गिरी और उनके सेवक मौजूद थे डकैत आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और हथियार दिखाकर डरा धमकाकर डकैत ₹86000 नगद दो मोबाइल एवं आश्रम के बर्तन सहित कुछ अन्य सामान लूटकर ले गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, अति. पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन मै थाना प्रभारी मनोज दुबे एंव सहयोगीयों के अथक प्रयासों से डकैती के आरोपियों को चंद घंटों में घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली ....।।
संजय त्यागी।
सीहोर/शाहगंज। बान्द्राभान के सुविख्यात बाईराम आश्रम के पास पतई वाले स्वामी स्वरूपानंद आश्रम में हथियारबंद दर्जनभर डकैतों द्वारा डाली गई डकैती के आरोपियों को पुलिस ने चन्द धंटो के अंदर ही घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। दो आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अन्य आरोपियों की भी जानकारी लग चुकी है । डकैती के आरोपियों से 48 हजार रूपये नगद ,स्वीफ्ट कार , मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है ।
आरोपियों की पहचान अमीन खा पिता मोहम्मद रईस 30 वर्ष निवासी निशातपुरा भोपाल एवं तुकाराम पिता भीमराव 48 वर्ष अहमदनगर महाराष्ट्र के रूप में हुई है।आरोपीयों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य आरोपियों की जानकारी भी पुलिस को मिली है । आरोपियों से पूछताछ जारी है।
शनीवार प्रातः करीब 3 बजे जिले के शाँहगंज थाना क्षेत्र में स्थित सुविख्यात आश्रम में डकैती के समय स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज एवं साध्वी प्रज्ञा गिरी और उनके सेवक मौजूद थे डकैत आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और हथियार दिखाकर डरा धमकाकर डकैत ₹86000 नगद दो मोबाइल एवं आश्रम के बर्तन सहित कुछ अन्य सामान लूटकर ले गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, अति. पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन मै थाना प्रभारी मनोज दुबे एंव सहयोगीयों के अथक प्रयासों से डकैती के आरोपियों को चंद घंटों में घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली ....।।
0 comments so far,add yours