सीहोर में माता के भक्तों व श्रद्धालुओं ने विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।




संजय त्यागी।
सीहोर। नवरात्रि उत्सव सीहोर में श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। आज सीहोर में हिंदू रक्षा युवा समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार  विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा करौली वाली माता धाम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से श्रद्धालु और भक्तों जय माता दी के जयकारों के साथ गुजरते हुए इलाही माता को 151 मीटर की चुनरी अर्पित की गई। इलाही माता कस्बा मंदिर पर चुनरी यात्रा समापन हुई।
चुनरी यात्रा में महिला पुरुष कन्याएं माता जी के जयकारे करते हुए एवं गरबा एवं सुमधुर भजनों की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे। चुनरी यात्रा में विशाल जन समुदाय शामिल हुआ।





Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours