सीताबाई ठाकुर का निधन
सवांददाता- मनोज कवि।
बदनावर। न्यायालय कर्मचारी व्यंकटेश ठाकुर एवं मनोहर ठाकुर की माताजी सीताबाई ठाकुर का आज देर शाम निधन हो गया। कल सुबह 9 बजे न्यू कालोनी हनुमान मंदिर खेड़ा से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी तथा नागेश्वर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार होगा। वे संदीप, पीयूष, हर्ष व देवेश ठाकुर की दादी जी थी।
0 comments so far,add yours