कोद में होगा आईपीएल की तर्ज पर केपीएल टूर्नामेंट का आयोजन 

रिपोर्टर-विक्की राजपुरोहित। 

बदनावर। ग्राम कोद में आईपीएल की तर्ज पर केपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां चल रही है। 

इसको लेकर खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई।  कोद- आईपीएल की तर्ज पर केपीएल टूर्नामेंट का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया जा रहा । आयोजन का यह चौथा वर्ष है। आयोजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी । दिनांक 3 अप्रैल से क्रिकेट शुरू होगा। जिसमे प्रथम पुरस्कार 51000 रहेगा।  द्वितीय पुरस्कार 31000 व तृतीय पुरस्कार 11000 रखा गया है । क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर हरि बाबा 11700, लाला खोकर 11500, पवन पाठक 11200 बिके। टूर्नामेंट में 10 टीम सॉई इलेवन, अटल स्टार, विश्व मंगल, अनिता रोड लाईन्स, केआर पी ब्लास्टर, केएल ११, सिद्धी विनायक, महादेव इलेवन, उजाला इलेवन कोद व जय माता दी टीम शामिल होगी।

मेन आफ द मेच कांतीलाल  खोकर की ओर से दिया जाएगा। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours