कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने मनावर का दौरा किया

पन्नालाल गेहलोत। 

मनावर। धार महू लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी  दिनेश गिरवाल ने आज मनावर क्षेत्र का दौरा किया। श्री गिरवाल ने यहाँ पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में मनावर में हनुमान जयंती पर चल रहे भंडारे के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहा पर कांग्रेस नेता ओम सोलंकी, निरंजन डावर,  राजेश पंवार, हरीश खण्डेलवाल, दिनेश ठाकुर, नवीन कर्णिक, सिराज मंसूरी, किरण मण्डलोई, लक्ष्मी जाट, निधि जाट, विनोद डोंगले, माधव गहलोत, सुनील टाइगर, नाथू सरपंच, जितेंद्र मुकाती, महेंद्र पार्षद, स्वतन्त्र जोशी, सतपाल सिंह, विनोद राठौर, जर्मनसिंह पंजाबी, कुलदीप गायकवाड़, दुलीचंद पाटीदार, रविन पाटीदार, आदि ने स्वागत किया। गिरवाल ने कई गांवों का दौरा किया व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। विधायक हीरालाल अलावा भी गिरवाल के साथ थे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours