मध्य प्रदेश: कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, राहुल के दौरे के बाद ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ग्वालियर-चंबल दौरे के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है.

 

मध्य प्रदेश: कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार, राहुल के दौरे के बाद ऐलान


मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार हो गई है. दिल्ली में तीन दिनों तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 110 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ग्वालियर-चंबल दौरे के बाद इन नामों का ऐलान किया जा सकता है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. स्क्रीनिंग कमेटी ने 110 सीटों पर नाम तय करने के बाद इन्हें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) को भेज दिए हैं.

माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों के पहली सूची राहुल गांधी के ग्वालियर- चंबल संभाग में होने वाले दौरे के बाद घोषणा की जाएगी. राहुल का ये दौरा 15-16 अक्टूबर को है, ऐसे में कांग्रेस के 110 नामों की पहली लिस्ट 16 और 17 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है. कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नवरात्र में कर देगी.

बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय किए गए 110 सिंगल नामों में 46 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा 2013 के विधानसभा चुनाव में 3 हजार से कम वोटों से हारने वाले उम्मीदवारों को दोबारा मौका देने के लिए उनके नामों पर सहमति बन गई है.

दिल्ली में तीन चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सीटों के लिए तैयार किए गए पैनल में नाम तय करने का काम पूरा कर लिया गया है. बता दें कि जिन सीटों पर पैनल में पांच नाम थे, उनमें से तीन नाम हटा दिए गए हैं और अब सिर्फ दो ही नाम रह गए हैं. जबकि जहां दो से तीन नाम थे वहां पर एक नाम पर सहमित बन गई है.

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सोनकच्छ से इस बार पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा को विधानसभा चुनाव में उतारने पर सहमति बन गई है। वर्मा पहली बार साल 1985 में विधायक बने थे। इसके बाद 1993 से 2008 तक विधायक रहे। उन्होंने 2008 में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन चार महीने बाद ही 2009 में देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। इसके बाद 2014 में वे लोकसभा चुनाव हार गए थे। 

इसके साथ ही 2009 से 2014 तक उज्जैन से सांसद रह चुके प्रेमचंद गुड्डू की प्राथमिकता आलोट विधानसभा से चुनाव लड़ने की है, लेकिन उनका नाम सर्वे में खंडवा सुरक्षित सीट से भी है। उन्हें इन दोनों में किसी एक सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। 


टिकट के लिए इन नामों पर मुहर


ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, हटा से हरीशंकर चौधरी, सुरखी से गोविंद राजपूत, मलहरा से तिलक सिंह लोधी, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, सीधी से केपी द्विवेदी, मेहगांव से ओपीएस भदौरिया, बरघाट से अर्जुनसिंह, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, सैलाना से हर्ष गेहलोत, दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर, मनावर से निरंजन डाबर का नाम शामिल है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours