समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों की

जिला स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न।

संजय त्यागी।

 सीहोर।समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों की जिला स्तरीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति,विशैष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

      जिला बाल संरक्षण अधिकारी  संजय प्रताप सिंह ने बैठक के एजेण्डा में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित फास्टर केयर योजना, स्पान्सरशिप योजना, दत्तक ग्रहण व भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के आंकडे आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

      विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव ने पाक्सो एक्ट के संबंध में बच्चों के मामले में तत्काल कार्यवाही किये जाने तथा जानकारी बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियों को हिदायत दी तथा समेकित बाल संरक्षण योजना के समस्त घटकों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सीहोर जिले में बाल गृह की विशेष आवश्यकता को देखते हुऐ जिले मे बाल गृह खोले जाने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जाने पर चर्चा की गई।

      बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी अमित दुबे,  अनिल पोलाया,परामर्शदाता  सुरेश पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री निशा मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours