इंदौर उप जोन के प्रभारी श्री श्री कृष्ण जी शर्मा द्वारा मनावर शक्ति पीठ पर एक विशेष गोष्ठी ली गई 

रिपोर्टर-पन्नालाल गेहलोत।

मनावर। हमारी नित्य कर्म को नियमित करते रहना ही हमारा धेय है । नियमित साहित्य का अध्ययन एवं साप्ताहिक बैठक का आयोजन आवश्यक है ।   उक्त विचार इंदौर से पधारे इंदौर उप जोन के प्रभारी श्री श्री कृष्ण जी शर्मा द्वारा व्यक्त किए गए ।  

 गायत्री शक्तिपीठ मनावर का क्षेत्र बड़ा व्यापक है  हजारों कार्यकर्ता गण क्षेत्र में जन सामान्य को गायत्री के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र में मिशन को भली-भांति सुचारू कर रहे हैं ।  मंत्र लेखन की संख्या भी अत्यधिक हो गई है लगभग तीन लाख मंत्र लेखन पुस्तिका का वितरण किया गया है ।  

विशेषकर पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में इनका वितरण किया जाता है जेल में बंद बंदी भाइयों और बहनों के बीच मंत्र लेखन के लिए उनको प्रेरित किया जाता है वहीं गर्भवती महिलाओं से मंत्र लेखन करवाया जाता है जिसमें से लगभग डेढ़ लाख पत्रिकाएं मंत्र लेखन कर वापस जमा हो गई है ।

इसी प्रकार की जानकारियों का एक प्रतिवेदन डॉक्टर धन्नालाल पाटीदार द्वारा प्रभारी जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  इसके पूर्व गोष्ठी का शुभारंभ में गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी श्री प्रशांत जी खंडेलवाल द्वारा उप जोन प्रभारी का तिलक वंदन से स्वागत किया ।श्री सुखदेव राठौर द्वारा प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किया गया । गोष्ठी  का संचालन श्री धन्ना लाल जी पाटीदार द्वारा किया गया। अंत में  आभार प्रदर्शन श्री विजय सिंह सोलंकी द्वारा किया गया । इस अवसर पर समस्त सदस्य सहित स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी खंडेलवाल की स्मृति में 1100000 मंत्र लेखन का संकल्प लेने वाले श्रीमती पुष्पा खंडेलवाल एवं श्रीमती विनीता प्रशांत खंडेलवाल  द्वारा अपनी इच्छाशक्ति से  विभिन्न स्थानों जैसे जेल के बंदी भाई बहन विद्यालय के छात्र छात्रा गर्भवती बहने दिव्यांग भाई बहन आदि को  मंत्र लेखन के लिए प्रेरित कर उनसे मंत्र लेखन करवाया जा रहा है  साथ ही नियमित प्रतिदिन यज्ञ  अनुष्ठान एवं  साहित्य अध्ययन  की दिशा में भी  अनूठा कार्य किया जा रहा है ।उपस्थित  रहे ।  शक्तिपीठ संबंधित विभिन्न समितियों के समस्त सदस्य एवं महिला मंडल के समस्त सदस्य सहित श्रीमती ममता राठौर श्रीमती हनसा जायसवाल श्रीमती जय श्री गुप्ता श्रीमती ममता पंडित श्रीमती सुशीला अंचल श्रीमती रीता सोलंकी गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक पंडित राजकुमार राजपूत एवं दीदी श्रीमती राधा राजपूत गिरधारी लाल मालवीय सुदामा पाटीदार श्री विजय सिंह सोलंकी कौशिकपण्डित श्री प्रताप सिंह अंचल आदि लोग उपस्थित रहे ।

 आगामी  समय के लीये संकल्प लिया कि आने वाले समय में हम विशेष रूप से पुस्तक मेला व्यसनमुक्ती के लिए प्रेरणा देने हेतु वृक्षारोपण साहित्य के पठन-पाठन के लिए जनमानस को प्रेरित करने कैसे संकल्प लिए

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours