300 वाहन चालकों, कंडेक्टर्स व क्लीनर्स ने कराई स्वास्थ्य जांच।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया था स्वास्थ्य शिविर

  

संजय त्यागी।

सीहोर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 300 वाहन चालकों, कंडेक्टर एवं क्लीनर्स के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान बस, आटो,ट्रक सहित शासकीय वाहनों के चालकों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, नशा मुक्ति एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण के विषयों पर जागरूकता प्रदर्शनी भी शिविर स्थल पर लगाई गई थी।


      जिला परिवहन अधिकारी  अनुराग शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला परिवहन विभाग के समन्वय से आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों, कंडेक्टर्स एवं क्लीनर की भागीदारी रही वहीं शासकीय वाहन चालकों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ यू.के.श्रीवास्तव, नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ.सोलंकी,मेडिकल विशेषज्ञ डॉ आर.के.वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

      इस दौरान शुगर टेस्ट, नेत्र परीक्षण, ब्लड जांच, ब्लड प्र्रेशर जांच की गई थी तथा उपचार के संबंध में उचित सलाह दी गई। शुभारंभ समारोह में डॉ आर.के.वर्मा ने उपस्थित वाहन चालकों से कहा वाहन चालकों का जीवन हमेशा खतरों से भरा रहता है इसलिए नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए वहीं आंखों की भी नियमित जांच कराते रहना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन जिला आई.ई.सी.यूनिट के कर्मचारी डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,जिला आईईसी सलाहकार  शैलेश कुमार एवं  आरके तुली द्वारा किया गया। शिविर में आभार प्रदर्शन जिला परिवहन अधिकारी  अनुराग शुक्ला द्वारा किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours