नगर पालिका सीहोर ने किया अखाड़ों को सम्मानित 

अखाड़े हमारे पुरातन परंपरा की धरोहर, इस परंपरा को सहज कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी-जसपाल अरोरा।

रिपोर्टर--संजय त्यागी सीहोर   
सीहोर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सीहोर में धूमधाम से झांकिया व् अखाड़े निकाले गए। शहर में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से स्वागत किया गया। अटल चौराहे पर नगर पालिका द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपालसिंह अरोरा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा द्वारा अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर शहर में निकाले गये भव्य चल समारोह एवं आकर्षक विद्युत स्वचलित झांकियों का मंच लगाकर अखाड़ों के उस्ताद व खलिफाओं साफा बांधकर एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया व पुरुस्कार राशि प्रदान की गई.
           इसी तरह विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई झांकियों को भी सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों के कलाकारों का पुष्पहारों एवं शील्ड नगद पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कई अखाड़ों में सबसे रौचक बात यह देखने को मिली कि इस बार अखाड़े के उस्ताद, खलिफाओं द्वारा नारी शक्ति के रुप नन्ही-नन्ही बालिकाओं को भी अखाड़ों के लिये प्रशिक्षत किया गया था जिन्होने  हेरत अंगेज करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूदाय का मनमोह लिया। मंचासीन मुख्यअतिथि  श्री जसपाल सिंह अरोरा ने सभी बालिकाओं का उत्साह वर्धन कर पुरुस्कृत किया और कहा कि आज के इस युग में नारी किसी से कम नहीं। बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार प्रशिक्षण लिये जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि वह आत्मरक्षा में समर्थ हो सके। नारी अब अबला नही सबला है।
           नागरिकगणों ने आकर्षक झांकियों की कला की सराहना की एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours